दिनविशेष २९ जून
पद्मनाभन कृष्णगोपाल अयंगार - भारताचे गणमान्य परमाणु वैज्ञानिक
जन्मदिन - २९ जुन १९३१
पद्मनाभन कृष्णगोपाल अयंगार - भारताचे गणमान्य परमाणु वैज्ञानिक
जन्मदिन - २९ जुन १९३१
पद्मनाभन कृष्णगोपाल अयंगार (29 जून 1931 – 21 दिसम्बर 2011) भारत के गणमान्य परमाणु वैज्ञानिक थे। वे भारत के प्रथम परमाणु बम परीक्षण के सूत्रधार थे। वे भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) के निदेशक और उसके बाद परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष रहे। वे भारत-अमेरिका असैनिक नाभिकीय सहयोग के विरुद्ध बोलने वालों में अग्रणी थे। उनका मत था कि यह समझौता अमेरिका का अधिक हित साधता है।
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा